In

Samay raina शुरुआती जीवन और शिक्षा –

samay raina का जन्म भारत के जम्मू कश्मीर प्रांत में 26 अक्टूबर 1997 में एक कश्मीरी हिन्दु परिवार मे हुआ था | समय रैना अपनी शिक्षा महाराष्ट्र के पुणे में Vidhyarthi Griha’s collage of engineering and technology से प्रिंट इंजीनियरिंग का कोर्स किया, लेकिन उनकी दिलचस्पी कॉमेडी मे थी जिसकी वजह से उन्होंने आगे जॉब करने का फैसला नहीं चुना | वो अपने स्टैंडअप को आगे बढ़ाते चले गए, जिससे उनकी रुचि पूर्णतया कॉमेडी मे स्थिर हो गई, और एक से बढ़कर एक अच्छे प्रदर्शन का हिस्सा बनने लगे | samay raina एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ साथ यूट्यूबर और शतरंज के भी शौक रखते है |

samay raina controverssy
samay raina controverssy

samay raina करियर की शुरुआत –

samay raina 2017 में स्टैंडअप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की शुरुआत किया, samay raina ने अभिषेक उपमन्यु और अनिर्बान दास गुप्ता जैसे जाने माने कॉमेडियन के शो भी ओपन करना शुरू कर दिए | samay raina को बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्होंने Amazon Prime Video पर स्टैंडअप कॉमेडी प्रतियोगिता Comicstan के दूसरे सीजन में भाग लिया और उस शो का विजेता बन कर निकले और वहां से बहुत नाम कमाया, Covid 19 के समय उन्होंने शतरंज की लाइव स्ट्रीम अपने यूट्यूब पर स्टार्ट कर दी थी जिससे उनको लगातार प्रसिद्धी मिलती रही, samay raina के यू ट्यूब पर 7 मिलियन से ज्यादा फालोअर है |

samay raina show
samay raina show

India’s Got Latent Samay raina Controversy –

Samay Raina वर्ष 2024 से एक कॉमेडी शो को होस्ट कर रहे है जिसका नाम है India’s Got Latent. इस शो का जो फार्मेट है उसमे 5 जजों की टीम होती है और सामने दर्शकों से भरा खचाखच हॉल होता है और सामने स्टेज पर स्टैंडअप करने वाले कलाकार होते है |

हाल ही मे samay raina के शो पर रणवीर इलाहाबादीया आए हुए थे जिनको हम Bear Biceps के नाम से भी जानते हैं जिनका पॉडकास्ट कि दुनिया मे बहुत नाम था पर अभी India’s got latent में दिए गए उनके एक स्टेटमेंट जिसमे वह माँ बाप को लेकर कुछ अभद्र टिप्पणी करते है जिसकी वजह से उनको बहुत सारी जगह से अब इस अभद्रता के कारण उन्हें अपमान का भी सामना करना पड़ रहा है.

इस अभद्रता को देखते हुए उनके ऊपर कई पुलिस केश भी हों गए है और मुंबई पुलिस ने भी नोटिस जारी कर दिया है और मुंबई की कल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से भी इस केश मे अभद्रता और सामाजिक ताने बाने को ठेस पहुंचाने के कारण उन पर सख्ती से पेश आ रही है |

इसे भी जाने – Weight Loss Diet Plan , Saraswati Pooja Kyu Manaya Jata hai , Zucchini recipe etc.

india's got latent
india’s got latent

India’s Got Latent में कॉमेडी के नाम पर बहुत अश्लील बाते और भद्दे तरह का मजाक किया जाता है और उन सभी वीडियो को काफी अच्छी मात्रा मे देखने वाले लोग भी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई भी इस सामाजिक ताने बाने को रौंद कर कॉमेडी के नाम पर कुछ भी अश्लीलता फैलाए | हम जब भी किसी समाज की कल्पना करते है तो उसमे इन छोटी सोच और गलत मानसिकता के लोगों को दर किनार करके समाज को किसी अच्छे कॉमेडी को भी आगे ले जाना चाहिए |

Samay raina के द्वारा India’s got latent के सभी एपिसोड को यूट्यूब से हटा लिया गया है, और वह कहते है कि मेरा काम हंसाना था जिसके लिए हम काम करते थे, लेकिन उनका कहना है कि वह सभी एजेंसियों को इस पूछताछ में वह सहयोग करेंगे |

Samay raina Networth & Earning –

एक वेबसाइट के अनुसार Samay raina की महीने की कमाई India’s got latent से लगभग 1.5 करोड़ रुपये की बतायी जाती है ,और उनकी टोटल अब तक की कमाई 140 करोड़ रुपये तक बतायी जाती है |

india's got latent notish
india’s got latent notish

Samay raina, Ranvir Allahabadiya को असम पुलिस ने भी निमंत्रण भेज दिया है और Apurva Makhija , Ashish Chanchalani को भी समन किया गया है, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इन 4 लोगों को समन भेजकर 18 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है, इसके साथ ही असम पुलिस ने इन लोगों को स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए लिए बुलाया है, रणवीर का पुलिस से संपर्क नहीं हो पा रहा है, India’s got latent के सभी एपिसोड के एडिटर प्रथम सागर का भी बयान खार पुलिस ने दर्ज किया है, अब तक इस मामले मे 8 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके है |

1 comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author

swariswapnil@gmail.com

Related posts

Ajit Doval
In

अजित डोभाल कौन है, जाने इनके बारे मे विस्तार से |

अजित डोभाल का जन्म कब और कहां हुआ था | 20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जहां मेजर G.N....