In

बजट में कुछ महत्त्वपूर्ण ऐलान –

(1) 12 लाख रुपये के कमाई पर कोई भी इनकम टैक्स नहीं लगेगा.

(2) Budget 2025 me कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी

(3) वृद्ध नागरिको के लिए TDS की सीमा 50 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है

(4) इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है

(5) किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है

(6) बिहार मे मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापरियों को फायदा होगा

(7) स्टार्टउप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया जाएगा |

(8) छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.

(9) MSME के लिए लोन गारन्टी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.

(10) अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस रहेगा.

नए टैक्स स्लैब के बारे मे विस्तार से जाने –

अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है, यह बदलाव नए टैक्स स्लैब के के द्वारा की गई है, इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं देना था, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हज़ार रुपये ही रखा गया है, 24 लाख की आय पर अब 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा, 75000 कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की छुट होगी, 15 से 20 लाख की आय पर 20 प्रतिशत का टैक्स होगा, वही 8 से 12 लाख की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स होगा.

Budget 2025

Budget 2025 कुछ गंभीर बीमारियों की 36 दवाये ड्यूटी फ्री –

वित्त मंत्री जी ने बजट भाषण में कहा कि 36 जीवन रक्षक दवा पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा, सभी सरकारी अस्पतालों मे कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे, और कैंसर के इलाज की दवा सस्ती होंगी, 6 जीवन रक्षक दवा पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत कर दिया जाएगा |

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लाजिस्टिक संगठन में तब्दील किया जाएगा ,5 IIT में एडिशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा, साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा,

इस वर्ष का जो बजट है या सरकार का जो प्रयास है —
(1) विकास को बढ़ावा देना
(2) समावेशी विकास को बढ़ावा देना
(3) निजी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना
(4) भारत के मध्यमवर्गीय परिवार के खर्च शक्ति को बढ़ाना

महान तेलुगु कवि और नाटककार गुरु जापा अप्पा राव ने कहा था कोई देश केवल उसकी मिट्टी से नहीं है बल्कि देश उसके लोगों से है इसके अनुरूप हमारे लिए विकसित भारत मे शामिल है गरीबी से मुक्ति शत प्रतिशत अच्छे स्तर की स्कूली शिक्षा बेहतरीन सस्ती और सर्व सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुच शत प्रतिशत कुशल कामगार के साथ सार्थक रोजगार अर्थिक गतिविधियों मे 70 प्रतिशत महिलाये और हमारे देश को Food Basket of The World बनाने वाले किसान |

यह बजट युवा, नारी ,गरीबी, अन्नदाता को ध्यान मे रखकर 10 व्यापक क्षेत्रों तक फैला हुआ है, कृषि के विकास और उत्पादकता को गति प्रदान करना, ग्रामीण सम्पन्नता और अनुकूलन निर्माण समावेशी प्रगति के पथ पर सबको साथ लेकर, भारत मे विनिर्माण बढ़ाना और मेक इन इंडिया की ओर आगे ले जाना MSME को सहायता देना, रोजगार द्वारा विकास को समर्थ बनाना, जनता अर्थव्यवस्था और नवाचार में निवेश करना, ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करना, निर्यात को बढ़ावा देना, नवाचार को पोषित करना |

विकास की यात्रा के लिए हमारे चार शक्तिशाली इंजन है –
(1) कृषि
(2) MSME
(3) निवेश
(4) निर्यात
इस बजट का उद्देश्य है 6 क्षेत्रों में परिवर्तनकारी सुधार करना है –
अगले पांच वर्ष की अवधि के दौरान हमारी विकास क्षमता और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी |
(1) कराधान
(2) विद्युत क्षेत्र
(3) शहरी विकास
(4) खनन
(5) वित्तीय क्षेत्र
(6) विनियामक सुधार

Mahakumbh 2025 :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author

swariswapnil@gmail.com