mrtyu
In

मृत्यु (Death) के समय वाकई होता क्या है |

हालांकि मरने के लिए कुछ खास काबिलियत नहीं चाहिए पर मरने के तरीकों का एक पूरा विज्ञान है, जीवन इस तरह आता है और इसी तरह चला जाता है और आप बस जीवन के रूप मे यहा है, यही जीवन का स्वभाव है जीवन ऐसा ही है |

कैसे जाती है शरीर से जान ?

क्या आप विस्तार में जानना चाहता है, कि ठीक मौत के उस छड़ मे क्या होता है ? और अगर हम मरने के लिए तैयार न हो तो क्या इस बारे मे कुछ किया जा सकता है |

चाहे आप तैयार हो या ना हो मौत के आते ही आप मर जायेंगे, इसमे कोई काबिलियत नहीं लगती है, जीवन के कई पहलुओं मे काबिलियत लगती है, मृत्यु ऐसी नहीं है अगर मैं आपको गोली मार दु तो आप मृत्यु (Death) के बारे मे कुछ ना जानते हुए भी मर जायेंगे, अच्छे से है ना, यही मौत की खूबसूरती है जीवन ऐसा नहीं है | आप कुछ भी करे आप हमेशा पिछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे वो मैं इससे बेहतर कर सकता था, है कि नहीं पर जीवन ऐसा नहीं है पर मृत्यु (Death) इसका यही फायदा है इसके बारे मे कोई जानकारी होना जरूरी नहीं है आप बिल्कुल अच्छे से मर सकते है |

मृत्यु (Death) के समय वाकई होता क्या है |

यू तो जीवन एक झटके से आपके शरीर से बाहर आ सकता है क्योंकि अचानक ही शरीर जीवन को थामकर रखने के काबिल नहीं रहा तो जीवन बाहर आ गया या इसे शरीर से निचोड़ा जा सकता है या इसे शरीर को कष्ट देकर बाहर निकाला जा सकता है, अब आप पी पी कर ऐसी स्थिति मे आ गए है कि आपका लिवर बर्बाद हो गया है, अब जीवन तो वहां रहना चाहता है पर शरीर जीवन को निचोड़ कर कष्ट देकर बाहर निकल रहा है | ऐसे मे आप देखेंगे कि लोग बीमार होते है और भीख मांगते है, मैं मरना नहीं चाहता – मैं मरना (Death) नहीं चाहता, फिर एक समय आता है जब सहन नहीं होता तब वे कहते है मैं मरना (Death) चाहता हूं क्या आपने ऐसा होते देखा है |

क्योंकि अब शरीर इतना कष्ट दे रहा है कि आप मौत को राहत के लिए खोज रहे है ना कि परे जाने का साधन ये बस एक राहत है, जब जीवन की प्रक्रिया बेहद दर्दनाक हो जाती है तो लोग मृत्यु (Death) को खोजते है क्योंकि वे इसे राहत की तरह देख रहे है वे इसे एक संभावना की तरह नहीं देख रहे है वे इसे बस राहत की तरह देख रहे है हालांकि मरने के लिए कोई काबिलियत नहीं चाहिए पर मरने के तरीके का पूरा एक विज्ञान है |

मौत का बेहतरीन तरीके से उपयोग करने के लिए कयी सारे सिस्टम है ,मेरे जाने की तारीख के बाद तारीख़ जो भी हो मैं कल सुबह भी चला जाऊँ तो क्या दिक्कत है क्युकी मैंने वादा किया है कि उसके बाद 80 वर्ष तक लोग मेरी मौजूदगी को तीव्रता से महसूस करेंगे यानी मैं ये पक्का करूंगा कि मेरे खत्म होने से पहले आप सभी मर जाये, तो अगर आप इस संबंध को बनाए रखते है या आप जुड़े रहे तो आप अच्छे से मरेंगे (Death) मुझे नहीं पता कि आप अच्छे से जी पाएंगे या नहीं उसके लिए कुछ कौशल चाहिए तो जीवन ऐसी चीज़ है जिसपर सभी को ध्यान देना पड़ता है मौत का आपके लिए मैं ध्यान रख लूँगा |

किसी को कैसे मरना (Death) चाहिए |

उतनी ही आसानी से जैसे आप साँस छोड़ते है, असल मे जब भी आप अपने अंदर भारीपन या खुद मे थोड़ा फंसा हुआ महसूस करते है, तो आप हमेशा आह भरते है ना अगर आप ऐसे चले जाए तो ठीक है, अगर आप ऐसे ही चला जाए तो सबसे बढ़िया पर आप छोटी सी आह भरकर निकले तो भी ठीक है पर अगर इसे जबरदस्ती बाहर निकालना पड़े तो या निचोड़ना पड़े तो यह अच्छा नहीं है |

जिवन को कोमलता से निकलना चाहिए ये बिना किसी कोशिश के बर्फ के एक तिनके की तरह गर्भ मे आया था, एक दिन आपके गर्भ धारण करने के बाद अचानक कुछ आपके भीतर आ गया ऐसा कुछ नहीं हुआ था एक और जीवन आपमें बस गया और आपको इसका पता भी नहीं चला इतनी कोमलता के साथ वह बस गया बर्फ का एक कण भी आपको महसूस होता है या उससे कहीं ज्यादा सूक्ष्म है एक कोमल बहती हवा की तरह अंदर आया और एक कोमल हवा की तरह ही उसे निकालना चाहिए क्युकी जीवन ऐसा ही है जीवन इस तरह ही आता है और इसी तरह चला जाता है |

Marne ke bad kya hoga ?

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author

swariswapnil@gmail.com

Related posts

maut
In

मौत के बाद जीवन क्या है|

चेतना क्या होती है ,ये चेतना कहा से आती है, और जब हम मरते है, तो वो कहा चली जाती है |...

मृत्यु
In

मृत्यु के बाद हमारे शरीर में क्या होता है ?

मृत्यु के बाद ? क्या हमारा वज़ूद खत्म हो जाता है | या फिर हम कोई और रूप मे जिंदा रहते है...

maha samadhi
In

मृत्यु के बाद क्या होगा ? नया जन्म, भूत योनि या मुक्ति |

क्या पुनर्जन्म होता है, और अगर होता है तो एक प्राणी के लिए एक जन्म से दूसरे जन्म में जाने का आधार...

मौत क्या है
In

मरने के बाद क्या होता है,आखिर इंसान की मृत्यु क्यूँ होती है |

महान चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की कहानी जिसमें मौत के बाद होने वाले पुनर्जन्म का जिक्र किया गया है | मरने के...