
Delhi Vidhan Sabha elections – दिल्ली मे 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करने वाले है,दिल्ली मे विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान अब सभी बूथों पर समाप्त हो चुका है, दिल्ली के लोगों ने इस बार चुनाव को लेकर एक अलग प्रकार का माहौल देखने को मिल रहा है,

Delhi Exit poll 2025 : दिल्ली के लोग आज अपनी सरकार चुन रहे है, 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है, शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न हुआ, दिल्ली मे 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करने वाले है ,
Delhi Exit Poll 2025 : अधिकारियों के मुताबिक अगर तय समय 6 बजे तक कोई भी व्यक्ती लाइन में लगा रहेगा तो उसको मतदान करने दिया जाएगा, और इसके लिए अतिरिक्त समय भी प्रदान किया जाएगा, नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार है जबकि सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर नगर में पांच पांच उम्मीदवार है

इस बार के विधानसभा चुनाव में कालका जी सीट हॉट सीट बन चुका है यहा पर प्रसिद्ध देवी काली माँ का मंदिर है | यहां से वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लिना प्रसिद्ध विधायक है | 2020 में कालका जी विधानसभा सीट से आतिशी मार्लिना चुनाव जीती थी, उन्हें करीब 55,897 वोट मिले थे | इस बार के चुनावी रण में उनके सामने भाजपा से रमेश विधूड़ी और कॉंग्रेस से अल्का लाम्बा और आप से खुद आतिशी मार्लिना जी सभी लोग अपना किस्मत आजमा रहे है |
Delhi Exit Poll 2025 : दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी मार्लिना ने कहा, ‘दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्म युद्ध है | यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है | जहां जहां हम जा रहे है दिल्ली के लोग काम के साथ है | इस कालकाजी विधानसभा सीट पर 5 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ है,

एक ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के ही चुनाव चिन्ह हो सकते है, इससे अधिक उम्मीदवार होने पर दूसरी इवीएम रखी गई हैं, जनकपुरी व नई दिल्ली सीटों के मतदान केंद्र पर इवीएम में दो ईवीएम ईस्तेमाल की जाएंगी | बाकी 68 सीट के केंद्रों पर एक ही ईवीएम होगी | आपातकालीन स्थिति के लिए करीब 20 प्रतिशत ईवीएम रिज़र्व में रखी गई है ताकि कहीं कोई ख़राबी या कोई समस्या आने पर तत्काल बदली जा सके |
नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार मैदान मे है,पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां से चुनाव मैदान मे है तो दूसरी ओर दिल्ली के तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित इस बार कॉंग्रेस टिकिट पर यहां से चुनाव लड़ रहे है, तीसरे उम्मीदवार प्रवेश वर्मा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र है, खास बात ये है कि प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित दोनों पूर्व लोकसभा सांसद रहे है,नयी दिल्ली सीट पर 5 बजे तक 54.27 प्रतिशत मतदान हुआ |

जंगपुरा विधानसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उम्मीदवार है, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक प्रवीन कुमार है | मनीष सिसोदिया के खिलाफ भाजपा ने कॉंग्रेस से 3 बार विधायक रहे तरविंदर सिंह मारवाह को टिकिट दिया है है, कॉंग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान मे उतारा है | जंगपुरा विधान सभा सीट पर 5 बजे तक 55.23 प्रतिशत मतदान हुआ