In

Weather update : दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत मे मौसम अचानक करवटें ले रहा है, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 4 से 5 फरवरी को दिल्ली एन सी आर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना और बादल भी छाए रहेंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक असम, अरुणाचल प्रदेश,बिहार, मेघालय और उड़ीसा जैसे पूर्वी राज्य में चक्रवात की स्थिति बनने की उम्मीद है, मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों मे बर्फबारी होने की वज़ह से तापमान माइनस में जा पहुचा है.

delhi weather update


मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इन इलाकों में फ़िलहाल बर्फबारी जारी रहेगी, इस बर्फबारी का प्रभाव पंजाब हरियाणा से होते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली एनसीआर,मध्यप्रदेश और राजस्थान में देखने को मिल सकता है, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी होने की वजह से इन सभी राज्यों में सर्दी का फिर से आगमन हो सकता है और कुछ राज्यों कोहरे की धुन्ध बड़ने की उम्मीद से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी तक तापमान में कुछ कमी आ सकती है –

इन दिनों में धूप ज्यादा होने के कारण मौसम में केवल सुबह शाम की ही ठंड रह गई है, लेकिन अब दिल्ली एनसीआर मे भी मौसम के परिवर्तन का जादू देखने को मिल सकता है, कुछ दिनों तक सुबह मे हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी से तापमान कम से कम 10 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुच सकता है. मंगलवार 4 फरवरी 2025 को बारिश के अनुमान भी जताए गए है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलते मौसम के साथ साथ घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी की आशंका –

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान में 4 से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश जबकि लक्षद्वीप में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली के गिरने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है, जबकि 4 से 5 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में मध्यम बारिश के संकेत है और हल्की बर्फबारी के अनुमान भी है.

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ जगहों पर बारिश की आशंका –

IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश मे हल्की बारिश का अनुमान जताया गया था, लेकिन बारिश नहीं हुयी, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कयी क्षेत्र मे बारिश की आशंका बनी हुयी है, इसी के साथ-साथ बिहार मे भी हल्की बारिश हो सकतीं है, पंजाब और हरियाणा मे भी मौसम काफी तेजी से बदल रहा है जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का असर पंजाब हरियाणा में देखने को मिल सकता है, जबकि यहा बारिश तो नहीं हुई है लेकिन तापमान में काफी गिरावट हुयी है प्रदेश के ज्यादा इलाक़ों में सुबह कोहरा छाया रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों का हाल –

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव मे , राजस्थान के ऊपर मौसमी चक्रवात मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ होते हुए काफी दूर चला जाएगा .उत्तरी मैदानों से आने वाली ठंडी हवाएं उत्तर मध्य महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र मे रुकने की उम्मीद है हालांकि जल्द हवाओं का पैटर्न बदल जाएगा, महाराष्ट्र के भीतरी इलाकों से स्थली हवाएं चलती रहेंगी.
दक्षिण गुजरात ,उत्तर कोंकण और आसपास के अरब सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना हो सकती है, यह शुष्क परिसंचरण होगा, जो किसी अन्य मौसमी खतरे से जुड़ा नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई का पारा हाई होने वाला है –

इस वीकेंड तक मुंबई का तापमान 35° C के पार जा सकता है. बढ़ते तापमान के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी, जिससे लोगों को बहुत परेसानी का सामना करना पड़ सकता है, अगले एक सप्ताह तक बादल, बारिश या हवाओ के मामले मे कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है, मुंबई मे जनवरी-फरवरी के महीनों में औसतन दिन का तापमान लगभग 31° C रहता है और मॉनसून आने तक गर्मी भयंकर हो जाती है

जानें कल आपके यहां कितना रहेगा तापमान –

  • शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
  • दिल्ली 11 21
  • नोएडा 12 22
  • गाजियाबाद 11 20
  • पटना 14 24
  • लखनऊ 13 26
  • जयपुर 12 24
  • भोपाल 13 26
  • मुंबई 17 33
  • दरभंगा 12 24
  • जम्मू 07 21
  • प्रयागराज 11 25
  • कोलकाता 16 25
  • अहमदाबाद 13 28
  • बेंगलुरु 18 31
  • कानपुर 11 26
  • आगरा 13 24
  • फरीदाबाद 11 25
  • वाराणसी 12 23
  • गुरुग्राम 11 22
  • गोरखपुर 12 25
  • उज्जैन 13 27
  • गया 12 24
  • बेगूसराय 13 25
  • हापुड़ 12 24
  • अंबाला 11 23
  • बुलंदशहर 10 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author

swariswapnil@gmail.com

Related posts

In

Delhi Exit Poll 2025 : देखिए दिल्ली के बड़े नेताओं की साख पर आंच आएगी या जीत जाएंगे ये चुनाव.

Delhi Vidhan Sabha elections – दिल्ली मे 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करने वाले...

In

Republic day 2025 : गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है |

गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसी दिन हमारे देश मे संविधान लागू किया गया था ,संविधान बनने में बाबा साहब भीम...