सुंदर पिचाई का शुरुआती जीवन –
सुंदर पिचाई का पूरा नाम पिचाई सुन्दर राजन है, सुन्दर पिचाई के पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है, और माता का नाम लक्ष्मी पिचाई है | सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर मे एक तमिल हिन्दू परिवार में हुआ था | इनके पिता रघुनाथ पिचाई एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, जो ब्रिटिश कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करते थे, इनकी माता लक्ष्मी पिचाई एक स्टेनोग्राफर थी | सुंदर पिचाई का बचपन एक मध्य मुर्गी परिवार में बीता है जहां संसाधन सीमित है, उनके घर में ना टेलीविजन और कार जैसी सुविधा नहीं थी सुंदर पिचाई के पिताजी ने उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया, जिससे उनकी जिंदगी की नींव रखी गई |

सुंदर पिचाई की स्कूली शिक्षा –
सुंदर पिचाई अपनी शिक्षा जवाहर विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई से स्कूली शिक्षा पूरी की और ” वनवाणी मैट्रिकुलेशन हायर सेकंडरी स्कूल ” आईआईटी मद्रास से बारहवीं कक्षा पूरी की थी | सुंदर पिचाई ने आईआईटी खरगपुर से बीटेक किया, उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में बैचलर डिग्री भी हासिल की | इसके बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मैटेरियल साइंस में इंजीनियरिंग किया सुंदर पिचाई ने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में एमबीए की डिग्री हासिल किया |
सुंदर पिचाई का गूगल में करियर की शुरुआत –
सुंदर पिचाई ने वर्ष 2004 में गूगल मैं हेड ऑफ प्रोडक्ट डेवलपमेंट के तौर पर ज्वाइन किया था, गूगल के उत्पादों के विकास में अहम भूमिका निभाई | सुंदर पिचाई को ऐसा लगता था कि गूगल को अपना एक सर्च इंजन लॉन्च करना चाहिए | सुंदर पिचाई ने गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन , लैरी पेज को विश्वास दिलाया कि गूगल को एक ऐसा ब्राउज़र लॉन्च करना चाहिए जो यूजर फ्रेंडली हो और कस्टमर के हितों को साधने वाला हो | सुंदर पिचाई के अथक प्रयासों के कारण 2008 में गूगल के ब्राउज़र क्रोम को लांच कर दिया गया था, काफी कम समय में क्रोम दुनिया का नंबर वन ब्राउज़र बन गया, और इसके पीछे सुंदर पिचाई के महत्वपूर्ण भूमिका रही |
सुंदर पिचाई भारतीय मूल के अमेरिकन इंडियन बिजनेस एग्जीक्यूटिव है साल 2015 में सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाया गया और वर्ष 2019 में सुंदर पिचाई को गूगल के पैरंट कंपनी अल्फाबेट का भी सीईओ बनाया गया
सुंदर पिचाई की धर्मपत्नी और बच्चे –
सुंदर पिचाई की धर्मपत्नी अंजलि पिचाई है, आईआईटी खरगपुर में पढ़ाई के दौरान सुंदर पिचाई और अंजलि पिचाई की दोस्ती हुई, लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती गई | उसके बाद सुंदर पिचाई और अंजलि पिचाई दोनों ने मिलकर शादी कर ली, अंजलि पिचाई मूल रूप से राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं, सुंदर पिचाई के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम काव्य पिचाई है | और बच्चे का नाम किरण पिचाई है |
सुंदर पिचाई का आलीशान घर –
तमिलनाडु के एक साधारण से परिवार में जन्मे सुंदर पिचाई आज अरबों रुपए कमाते हैं, और काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं, सुंदर पिचाई जिस घर में रहते हैं |आज उसकी कीमत 10000 करोड़ रुपए से भी ऊपर है , सुंदर पिचाई का यह घर महल से कम नहीं है, सुंदर पिचाई का घर अमेरिका के कैलिफोर्निया के लाश अल्टोस में सांता क्लारा की एक पहाड़ी पर स्थित है |
सुंदर पिचाई का घर करीब 37.17 एकड़ में फैला हुआ है, इस घर में एक इंफिनिटी पूल, एक जिम,स्पा और एक वाइन फिलर भी है | इसमें एक टेनिस कोर्ट और एक गोल्फ मैदान भी मौजूद है, घर की बिजली सप्लाई सौर ऊर्जा से चलती है | सुंदर पिचाई ने यह घर कुछ समय पहले 4 करोड डॉलर में खरीदा था | इस घर के अलावा भी उनके पास कई और घर है इस घर का इंटीरियर सुंदर पिचाई की धर्मपत्नी अंजलि पिचाई ने खुद डिजाइन किया है, इसके इंटीरियर पर लगभग 49 करोड रुपए खर्च किया गया है इसके शानदार लुक के लिए |
एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2025 तक सुंदर पिचाई का सालाना आय लगभग 280 मिलियन अमेरिकी डॉलर है करीब 2436 करोड रुपए है
3 thoughts on “Sundar Pichai biography in Hindi-गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का जीवन परिचय”